धरी रह गई बिल्ली की होशियारी, video देख मुर्गों को सलाम करेंगे आप
Apr 04, 2021, 14:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे viralhog ने ट्वीट किया है. इसमें एक बिल्ली एक मुर्गे के सामने होशियारी दिखाते दिख रही है. जवाब में दूसरा मुर्गा आ जाता है और फिर जो होता है वो आप देखिए...!