Cold Wave in Jammu-Kashmir: डल झील पर जम गई बर्फ, नल के पानी भी जमे, -5.5 पर पहुंचा कश्मीर का पारा, देखिए वीडियो
Cold Wave in Jammu-Kashmir: कश्मीर में शुष्क सर्दी के साथ लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान के बीच श्रीनगर में डल झील (Dal Lake) भी जमने लगी है। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -5.3 डिग्री सेल्सियास पहुंच गया है, जिससे झील के किनारों पर बर्फ की परत एक से डेढ़ इंच मोटी हो गई है।