Video: जोशीमठ में मॉनसून बरपाएगा `कहर`! बाशिदों को सता रही चिंता, बिगड़ सकते हैं `हालात`
Video: देवभूमि उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. इससे पहले बाशिंदों के साथ-साथ सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. ड्रेनेज प्लान पर जारी काम पूरा नहीं हो पाया है. जिससे हालात बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड में बारिश के कारण अच्छा खासा नुकसान होता है. बरसात में यहां नदी नाले उफान पर आ जाते हैं. पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं. जहां पूरा प्रदेश मॉनसून का इंतजार कर रहा है, वहीं, जोशीमठ के रहवासी बारिश के ख्याल से सिहर गये हैं. वीडियो देखें