Agra Video: कांग्रेस प्रत्याशी और JE नितेश में बहस, क्या चेकिंग के नाम पर घरों में घुसा?
Agra Video: आगरा के खेरागढ़ में मंगलवार रात को कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार धरने पर बैठ गए. उनका आरोप है कि बिजली विभाग के जेई ने क्षेत्र के लोगों को रात में चेकिंग के नाम पर परेशान किया. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. जब उन्होंने जेई को फोन किया तो वो उल्टा उनपर ही आरोप लगाने लगा. वीडियो देखें