Rahul Gandhi: सुल्तानपुर कोर्ट पेशी के बाद राहुल गांधी ने किससे की बात, देखिए वीडियो
सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गांधी ने शहर के पास बैठे मोची की दुकान में पहुंच कर उससे बात की. राहुल गांधी ने उन से खर्चे के बारे में बातचीत की. मोची की दुकान कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास है. देखिए वीडिया.