WATCH: `जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा`, कांग्रेस विधायक ने हार के बाद काला कराया मुंह
Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश में मुंह काला करने पर राजनीति तेज हो गई है. भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक बने फूल सिंह बरैया ने अपना वादा निभाते हुए गुरुवार को राजभवन के सामने मुंह काला किया. चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी. अगर ऐसा हुआ तो वह खुद राजभवन के सामने खुद अपना मुंह काला करेंगे. गुरुवार को वह अपने समर्थकों के साथ राजभवन के लिए निकले. उन्होंने कहा,जो कहता हूं वह करता हूं आज भी अपनी बात पर कायम हूं.