कांग्रेस सांसद ने 354 करोड़ की नकदी पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है `सच`
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने उनके घर से 354 करोड़ की बरामदगी और IT छापे पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है.नकदी शराब फर्मों से संबंधित है. पैसे का कांग्रेस या किसी दल से कोई लेना देना नहीं है. सारा पैसा उनका नहीं है, परिवार और फर्मों का धन है.मैं हर चीज का हिसाब दूंगा