Video: मिट्टी, पत्थर बहकर गांव में आया, देखिए चमोली में बारिश के बाद कैसे है हाल-बेहाल?
Video: देर रात हुई बारिश के बाद चमोली जोशीमठ विकासखंड के पंगनो गांव में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. यहां घरों में बरसाती नाले का पानी घुस गया है. रात भर लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में मिट्टी, पत्थर बहकर गांव की तरफ आता नजर आ रहा है. साथ ही इस पानी से ग्रामीणों की फसल को भी नुकसान हुआ है. वीडियो देखें