Cook Viral Video: फिर एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा बावर्ची, वीडियो वायरल
Making Roti with Spit Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर थूल लगाकर होटल में रोटी बनाते शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल में रोटी बनाता शख्स पहले रोटी पर थूकता है फिर उसे तंदूर में लगाता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. जानाकारी के मुताबिक वायरल वीडियो बागपत क्षेत्र का बताया जा रहा है.