Video: गर्मी की वजह से ट्रांसफॉर्मर में अब नहीं लगेगी आग, उन्नाव बिजली विभाग ने लगाई ये तरकीब
Coolers of Transformers: इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं. जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों को बेहतर बिजली सप्लाई की उम्मीदें हैं. बिजली मिलती रहे, जिससे घरों में पंखा और कूलर के माध्यम से लोगों को राहत भी मिलती रहे लेकिन गर्मी बढ़ने से इंसान ही नहीं ट्रांसफार्मर भी हांफ रहे हैं. तभी उन्नाव शहर स्थित कब्बा खेड़ा पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर को कूलर के माध्यम से ठंडा किया जा रहा है. ताकि वो ट्रिप ना करें और साथ ही आग लगने का खतरा टाला जा सके.