डॉक्टर से जानें, कोरोनावायरस की नई लहर को क्यों हल्के में न लें, कोविड फ्लू और वायरल में क्या अंतर
Apr 07, 2023, 15:27 PM IST
डॉक्टर से जानें-कोविड की नई लहर को क्यों हल्के में न लें. विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष पर जानें कि कोरोनावायरस का Covid Cases In India : ये नया वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है.25 फीसदी लोगों ने ही अभी बूस्टर डोज लिया है. फोर्टिस हास्पिटल वसंत कुंज की सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ. मुग्धा तापड़िया ने कहा, बच्चों-बूढ़ों में टीके के बाद भी संक्रमण गंभीर हो सकता है. कोरोना, वायरल और फ्लू के लक्षणों में अंतर मुश्किल है.