मामूली खांसी को न करें नजरअंदाज, हो सकती है अस्थमा का संकेत
May 02, 2023, 15:31 PM IST
Asthma: मामूली खांसी भी अस्थमा का संकेत हो सकती है. इसे नजरअंदाज ने करें और अगर आपको लगातार खांसी आ रही है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें. अस्थमा के मुद्दे पर हमें डॉ. निखिल बांते से बात की. डॉ. निखिल फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज में कंसलटेंट पल्मोनोलॉजिस्ट मे पद पर कार्यरत हैं. डॉ. निखिल ने बताया कि अस्थमा के और क्या-क्या संकेत हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा.