दंपति ने हाईस्पीड ट्रेन के अंदर इलेक्ट्रिक कुकर पर पकाया दाल चावल, वायरल हुआ वीडियो
Jul 07, 2023, 19:18 PM IST
Train Viral Video: बाप रे बाप, ट्रेन में दाल-चावल भी पकता है. ट्रेन में खाने पीने की बातें तो आम हैं, लेकिन अब लोग खाना पकाने भी लगे हैं.चीन की हाईस्पीड ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें ट्रेन के अंदर दंपति ने दाल चावल पका डाला.इलेक्ट्रिक कुकर के अंदर बनाया सामान.लोगों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला.