लव आजकल, थाने में पुलिस वालों ने कराई शादी- वीडियो हुआ वायरल
May 19, 2023, 17:45 PM IST
इन दिनों शादियों का समय चल रहा है. फिर चाहे वह प्रेम विवाह हो या घर वालों की रजामंदी से होने वाला विवाह. ऐसा ही एक प्रेम विवाह का मामला पन्ना जिले के रैपुरा थाना में सामने आया है. रैपुरा थाना अन्तर्गत एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा. आवेदन दिया जिसमें उन्होंने अपने बालिग होने की बात कही. उनका विवाह कराने की मांग. विवाह न होने पर गलत कदम उठाने की बात कही. जिस पर थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिसके बाद दोनों का नगर के समाज सेवी लोगों के सामने थाना परिसर में बने मन्दिर में प्रतीकात्मक विवाह कराया गया. दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.