WATCH VIDEO : कपल के हॉट डांस ने समंदर में लगाई आग, अब तक करोड़ों ने देखा
Jul 07, 2023, 21:09 PM IST
Couple Hot Dance : कपल डांस तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन समंदर के बीच ऐसा हॉट डांस आपके होश उड़ा देगा. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जोड़ा समुद्र किनारे डांस करता नजर आ रहा है. दोनों आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर मरने का इरादा है...देवानंद वहीदा रहमान के इस हिट गाने को दोनों ने जो बैले डांस किया है, वो तहलका मचा रहा है.