Couple Suicide: प्रेमी के साथ फंदे से लटकता मिला मांग में सिंदूर भरे विधवा का शव
Jul 11, 2022, 20:12 PM IST
Couple Suicide: चित्रकूट जनपद के रानीपुर खाकी गांव का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया. पूरा मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र का है जहां एक निर्माणाधीन मकान में प्रेमी जोड़े का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में सुनीता मौर्या जो एक विधवा महिला थी और कैलाश यादव नाम के अविवाहित युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई शुरू कर दी .मृतक महिला की एक नाबालिग बेटी भी है जिसने बताया कि बीते शाम मृतका का प्रेमी घर आया था जिसके बाद मां ने उसे जल्दी सुला दिया. अगले ही दिन सुबह दोनों का शव मिला जिसके बाद से इलाके में हडकंप मच गई.