Video: लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ गई गाय, 30-40 ऊंचाई पर घंटों चला ड्रामा
Pani ki Tanki ka Video: लखनऊ में पानी की टंकी पर गाय चढ़ गई. राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने का ये मामला है. आनंद नगर निकट मुनौवर बाग की पानी की टंकी में ऊपर गाय दिखी. टंकी पर चढ़ी गाय देख सबके हाथ पांव फूले. 40-50 फीट की ऊंचाई पर थी गाय. गाय को सुरक्षित बचाने का अभियान कई घंटों बाद पूरा हुआ.