Lucknow News: गौशाला में जिंदगी की जंग लड़ रहीं गायमाता, वायरल हुआ वीडियो
Lucknow Cow Shed Video Viral: गोवंश और बेसहारा पशुओं के आश्रय के लिए बना लखनऊ का कान्हा उपवन अपनी बदइंतजामी के लिए इन दिनों सुर्खियों में है. यहां गाय और दूसरी पशुओं की ऐसी दुर्दशा हो रही है कि देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. देखिये कान्हा उपवन का वायरल हो रहा है ये वीडियो.