Cow Hug Day: वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाओ, `काउ हग डे` के नए सरकारी फरमान पर बढ़ा बवाल
Feb 09, 2023, 13:27 PM IST
Cow Hug Day: भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 14 फरवरी को ‘‘काउ हग डे’’ मनाने की अपील की है. यानी इस दिन लोगों से गाय को गले लगाने की अपील की गई है. इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस अपील के बाद से सियासी गलियारे में लगातार बयान बाजी हो रही है. कोई इसे असंवैधानिक बता रहा तो कोई इसे युवाओं के साथ लॉ एंड ऑर्डर के साथ छेड़खानी करार दे रहा है. देखिए वीडियो.