नहर में बहती गाय की जिंदगी बचाने के लिए जांबाजों ने लगा दी जान की बाजी, वीडियो वायरल
Cow Viral Video: जान पर खेलकर गाय की जिंदगी बचाने का ये वीडियो आपने शायद नहीं देखा होगा. नहर में बह गई थी गाय और डूबने वाली थी. लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बहने से रोका फिर कुछ लोग पानी में कूदे और उसे खदेड़ा. धीरे-धीरे उसे बाहर लाने में कामयाब रहे