Lansdowne Pauri Garwal: बाघ पर भारी पड़ी गाय की ममता, देखें कैसे अपनी बछिया को बचाया

Cow Save Calf from Tiger Attack Video: लेंसडोन विधानसभा में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो बुजुर्ग व्यक्तियों को बाघ अपना निवाला बना चुका है, जिससे बाघ की दहशत हर घर में फैली हुई है. दहशत इतनी है कि इंसान के साथ जानवर भी डरे और सहमे हुए हैं. लोग दिन में भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस वीडियो में देखिये कैसे जब एक बाघ गाय की बछिया पर हमला कर देता है तो गाय बाघ के जबड़े से बछिया को छुड़ाने के लिए उस पर हमला कर देती है और बाघ को दौड़ा देती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link