सीपीयू कर्मी ने जान पर खेलकर मासूम को बचाया, चारों ओर हो रही सुंदर लाल की तारीफ
Jun 14, 2022, 16:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चौराहे पर एक ई-रिक्शा आता दिखाई दे रहा है. चालक अचानक तेज गति से ई-रिक्शा मोड़ लेता है, जिससे उसमें सवार एक महिला के हाथ से बच्ची गिर जाती है. उसके बाद वहां तैनात सीपीयू कर्मी सुंदर लाल अपनी जान पर खेल कर उस बच्ची को बचाता है. यह वायरल वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहे का है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपनी फेसबुक पर इस वीडियो को अपलोड करते हुए सीपीयू कर्मी सुंदर लाल की तारीफ करते हुए कहा,"जैसा नाम, वैसा काम शाबाश सुंदर". डीजीपी अशोक कुमार की फेसबुक पर अपलोड की गई इस वीडियो को अभी तक 82000 लोग देख चुके हैं.