विशालकाय टैंक गिरा रही थी क्रेन, तभी हो गया बड़ा हादसा
Feb 17, 2023, 10:18 AM IST
Viral Video: क्रेन का इस्तेमाल निर्माणकार्य करने में ही नहीं, निर्माण गिराने में भी होता है. ऐसे में जरा सी भूल या यूं कहें गलत अनुमान बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. इस वीडियो में देखिये एक प्लांट में जब क्रेन बड़े टैंक को गिरा रही थी, तभी वो खुद भी गिरते हुए टैंक की चपेट में आ गई.