Noida News: गजब है प्रशासन ! , बूढ़े दंपति कार में फिर भी क्रेन से उठा लिया
Noida Viral Video: नोएडा में एक कार को क्रेन से (Tow Away) क्रेन से उठाकर ले जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. कार में बुजर्ग दंपति मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनका कार समेत क्रेन से खींच कर ले जाया जा रहा है. यह वीडियो नोएडा सेक्टर 50 का बताया जा रहा है.