Viral boy: मॉल में लड़के ने लड़की के साथ कर दी गंदी हरकत वीडियो देख उड़ जाएंगे तोते
Feb 08, 2023, 12:27 PM IST
Viral boy: सोशल मीडिया पर मॉल में एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का मॉल में एस्क्लेटर का बटन ऑफ कर देता है. उसपर खड़े लोगों को काफी तेज झटका लगता है. लड़के इस हरकत पर यूजर्स अपनी हसी नहीं रोक पा रहे, और वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे है.देखिए यह वीडियो.