Watch Video: दलित छात्र की मौत के बाद बवाल मामले में 35 नामजद , 250 अज्ञात पर मामला दर्ज
Sep 28, 2022, 01:09 AM IST
यूपी के औरैया में सोमवार को इलाज के दौरान एक दलित छात्र की मौत का मामला सामने आया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने दलित छात्र निखित की मौत के बाद कल देर शाम को जमकर बबाल मचाया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया. अछल्दा थाना क्षेत्र के बेसौली में हुए बवाल मामले में बसपा कॉर्डिनेटर सहित 35 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आज दलित बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल, औरैया जिले में बीते 12 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद कानपुर आईजी और कमिश्नर के साथ जिला प्रशासन की मौजूदगी में दलित बच्चे के शव का दाह संस्कार किया गया. इससे पहले कल बच्चे के शव को रखकर मांग को लेकर हुए बबाल में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा थी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में तकरीबन 35 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. देखें वीडियो...