Watch Video: गंभीरपुर में Cricket का विवाद हुआ बेहद गंभीर, जानिए कैसे गई बुजुर्गों की जांच
Oct 16, 2022, 14:27 PM IST
शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां क्रिकेट का खेल न खेला जाता हो. क्रिकेट का जुनून लोगों के सर चढ़कर बोलता है. तब क्या हो जब खेल का जुनून हद से पार हो जाए और बीच खेल किसी बात को लेकर हुए विवाद में किसी की जान चली जाए. यूपी के आजमगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां क्रिकेट के खेल के दौरान विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. इस विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दरअसल, ये मामला आजमगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है. जहां बच्चों का क्रिकेट खेल के दौरान आपस में विवाद हो गया. यह मामला गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट होता देख गांव निवासी खुर्शीद अहमद बीच-बचाव करने उनके बीच पहुंचे. आरोप है कि एक पक्ष ने लाठी डंडे से खुर्शीद के ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देखें वीडियो...