गलवान में मस्ती से क्रिकेट खेलते नजर आए भारत के वीर जवान, आलोचकों को जवाब Galwan Viral Video
Mar 04, 2023, 18:36 PM IST
गलवान घाटी में क्रिकेट खेल रहे भारत के बलवान यानी भारतीय सेना के वीर जवानों का वीडियो सामने आया है. शू्न्य से नीचे तापमान में ये क्रिकेट खेला गया.गलवान घाटी में चीन के बढ़ते दबदबे के आरोपों का यह करारा जवाब माना जा रहा है. दूसरे वीडियो में गलवान में घोड़े पर बैठ नदी पार करते जवान करते हैं. वो दुर्गम परिस्थितियों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं.