Cricket in Olympic: 120 साल बाद ओलंपिक में मचेगा क्रिकेट मैजिक, जानिए किन खेलों को मिली जगह
Cricket and Four Other Sports Included in Olympics 2028- मुंबई. आखिरकार क्रिकेट ओलंपिक खेलों का एक बार फिर हिस्सा बन गया है. 128 सालों बाद यह खेल एक बार फिर ओलंपिक खेलों में दिखाई देगा. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने सोमवार को मुंबई में हुई अपनी बैठक में 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट को शामिल करने की अधिकारिक घोषणा कर दी. 2028 में समर ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित होंगे. यह खेल साल 1900 के बाद ओलंपिक में लौटा है, तब यह पेरिस में हुए ओलंपिक का हिस्सा था और टेस्ट फॉर्मेट में खेला गया था क्योंकि तब यह खेल सिर्फ इसी फॉर्मेट में खेला जाता था. इस बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 को इन खेलों में शामिल किया गया है.