IPL 2024 से Rishabh Pant कर रहे मैदान में वापसी, BCCI ने शेयर किया फिटनेस का शानदार वीडियो
Thu, 14 Mar 2024-7:44 pm,
Rishabh Pant in IPL 2024: एक साल से ज्यादा समय बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान में वापसी कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में ऋषभ का कार एक्सिडेंट हो गया था, जिसके चलते उन्हें खेल से दूर रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने फिटनेस पर लगातार काम किया और अब आईपीएल 2024 से मैदान में दिखाई देंगे. BCCI ने ऋषभ की फिटनेस जरनी का वीडियो खुद शेयर किया है.