Watch Video: जानिए किसने किया छात्र पर चाकू से हमला, मचा बवाल
Dec 02, 2022, 23:45 PM IST
उत्तराखंड में छात्रा पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्कूल के बाहर एक छात्र को चाकू मारने की घटना को अंजाम दिया गया. मामला हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है. आपको बता दें कि गुरुतेग बहादुर स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र सक्षम के ऊपर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. चाकू से हमला करने के मामला स्कूल के पास का ही है. इस मामले में बताया जा रहा है कि गुरु तेग बहादुर स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस झड़प के दौरान सक्षम नाम के युवक को चाकू मार दिया गया. सूचना मिलते ही लोग वहां मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल सक्षम को इलाज के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. देखें वीडियो...