Watch Video: लड़कियों ने क्यों की प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई, जानिए पूरा मामला
Sep 12, 2022, 01:45 AM IST
यूपी के हरदोई में कुछ लड़कियों ने प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पूरा मामला अतरौली थाना क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव का है. प्रधान पुत्र की पिटाई मामले में हरदोई पुलिस ने चारों युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में घूरे के गड्ढे की जमीन की पैमाइश करने लेखपाल आए. मौके पर पहुंचे लेखपाल के सामने 4 लड़कियों ने पैमाइश का विरोध किया. जिसके बाद उन्होंने प्रधान पुत्र की चप्पलों से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लड़कियों ने बलात्कार मामले में फसाने की धमकी भी दी. गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद अतरौली पुलिस ने चारों युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. देखे वीडियो...