Etawah News: पूर्व दस्यु सुंदरी जमानत पर रिहा, किसे देख भागने लगी महिला डकैत?
Sep 03, 2022, 12:36 PM IST
इटावा जेल से पूर्व दस्यु सुंदरी को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है. निर्भय गुर्जर के दत्तक पुत्र श्याम जाटव की पत्नी और पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव को हाईकोर्ट ने जमानत दी है. इसके बाद शुक्रवार की शाम उसे जेल से रिहा कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक वह साल 2005 से ही इटावा जेल में बंद थी. सरला 17 साल बाद जेल से बाहर आई है. वहीं, श्याम जाटव अभी भी जेल में बंद है. बता दें कि सरला पर हत्या, अपहरण, डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज थे. इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में उसे 2005 में गिरफ्तार किया था. इन मामलों की सुनवाई चली, जिसके बाद इटावा कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ सरला की तरफ से हाईकोर्ट में अपील की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर कर ली. खास बात ये है कि जब पूर्व महिला डकैत जेल से निकली, तो कुछ लोगों को देखकर वह भागने लगी. वहां, से वह अपने भाई के साथ गाड़ी में बैठकर, अपने घर औरैया के लिए रवाना हो गई. देखें वीडियो...