UP Crime News: ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, राणा पर 6 हत्या समेत 43 मामले दर्ज
UP Goon Aditya Rana Killed in Encounter: बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं आदित्या राणा के कई साथी भागने में कामयाब रहे. आदित्य राणा के गिरोह में 48 सदस्य बताए जाते हैं. आदित्या पर 6 हत्या के और 13 लूट समेच कुल 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं.