Sitapur: आखिर क्यों एसडीएम पर लगा कोटेदार की पिटाई का आरोप, जानिए पूरा मामला
Fri, 21 Oct 2022-2:18 pm,
यूपी के सीतापुर में एसडीएम पर कोटेदार ने पिटाई करने का आरोप लगाया है. कोटेदार का आरोप है कि सिधौली एसडीएम ने उसे चेंबर में बंद कर लात-घूंसे से पीटा. सूचना मिलने पर तहसील पहुंचे सिधौली विधायक मनीष रावत मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी डीएम को दी. इस मामले में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से बातचीत की. वहीं, डीएम ने एसडीएम को खरी-खोटी भी सुनाई. इस मामले में पीड़ित कोटेदार राम सहारे यादव ने बताया कि वह अपने काम से तहसील आए थे. कोटेदार ने बताया कि उसे आपूर्ति निरीक्षक मंजूषा यादव से एक आदेश की कॉपी लेना था. जब वह मौके पर पहुंचे तो, आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अभी एसडीएम साहब ने साइन नहीं किया है. ऐसे में उन्हें कागज दिखाया तो गया, लेकिन हस्ताक्षर न होने पर मिल न सका. तब उन्होंने उस कागज की फोटो खींचने की बात कही. इस दौरान चेंबर की लाइट बार-बार बंद हो रही थी और जल रही थी. तभी अचानक एसडीएम सिधौली दफ्तर में आ गए. जिसके बाद उन्होंने कोटेदार से मारपीट शुरू कर दी. इस पूरे मामले में एसडीएम सिधौली अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोटेदार चोरी से सरकारी दस्तावेजों की फोटो खींच रहा था, जो गैरकानूनी है. जिसको लेकर बातचीत हुई है. लगाए गए अन्य सभी आरोप निराधार हैं. देखें वीडियो...