Watch Video: अचानक 15 छात्राओं के पेट में शुरू हुआ दर्द, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
Wed, 20 Jul 2022-4:45 am,
मेरठ के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अचानक छात्राओं की तबीयत खराब हो गई. अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो की हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्होंने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बता दें कि विद्यालय में लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चियों को उल्टी-दस्त और पेट में दर्द की शिकायत है. इस मामले को लेकर संबंधितों में हड़कंप की स्थिती बनी हुई है. दरअसल, मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की है. फिलहाल, इन सभी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह के नाश्ते में छात्राओं को चाय पकौड़ी दी गई थी. जिसके बाद उन्हें इस गर्मी में उमस भरे कमरे में उनको पढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान एक-एक करके करीब एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी बताया कि 15 बच्चियों की तबीयत खराब है. फूड सिक्योरिटी की टीम को भी बुलाया गया है. सैंपल की जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. देखें...