Haryanvi Film का विलेन बना असल जिंदगी में फर्जी IRS अधिकारी, जानिए पूरा मामला

Sep 20, 2022, 22:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी अधिकारी पकड़ा गया है. जनकपुरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने फर्जी अधिकारी को पकड़ा है. आईआरएस अधिकारी बनकर अधिकारियों को मोबाइल फोन पर हड़काने और उनसे वसूली करने वाले फर्जी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के साथ उसके कथित गनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें पकड़े गए फर्जी आईआरएस अधिकारी का नाम गगनदीप है. खास बात यह है कि पकड़ा गया शख्स भले ही फर्जी अधिकारी हो, लेकिन इसका गनर सन्नी असली है. क्योंकि वो सहारनपुर जिला जेल की सुरक्षा में तैनात है. इन दोनों के कारनामे सुनकर आप सब भी हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि गगनदीप और सन्नी पिछले कई दिनों से एक किराये की इनोवा गाड़ी लेकर चलते थे. वह अधिकारियों पर रौब झाड़ते थे. साथ ही उनसे वसूली भी कर रहे थे. केवल इतना ही नहीं गगनदीप ने दो दिन पहले सहारनपुर के आबकारी अधिकारी को फोन करके शराब भी मांगी थी, जिससे आबकारी विभाग को गगनदीप पर शक हुआ. जांच की गई तो फर्जीवाड़े का पता चला. इसके बाद आबकारी विभाग और जनकपुरी पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का प्लान बनाया. सहारनपुर के आबकारी दफ्तर पर दोनों आरोपियों को बुलाया गया. जिसके बाद मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक फर्जी आईआरएस गगनदीप हरियाणा की फिल्मों में विलेन का रोल भी अदा कर चुका है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link