बाराबंकी के Hukka Bar में पड़ा छापा, मौके से पकड़े गए लड़के-लड़कियां, ऐश करते मिले दो दर्जन नाबालिग
Jul 28, 2022, 15:27 PM IST
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: नाबालिग लड़के और लड़कियां किस कदर नशे की गिरफ्त में कसते जा रहे हैं, उसकी एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आई है. दरअसल यहां बाराबंकी शहर में संचालित किए जा रहे एक हुक्का बार में नशे की पार्टी चल रही थी, जब पुलिस ने रेड डाली तो वहां भगदड़ मच गई, जिसमें करीब दो दर्जन नबालिक लड़के और कुछ लडकियां नशे में झूमते मिले. पुलिस इन सभी को पकड़कर बाराबंकी कोतवाली लेकर लाई और इसकी जांच कर रही है.