Video: लखनऊ जिला न्यायालय में सुरक्षा में चूक, पिस्टल लेकर अंदर घुस आया `गैंगस्टर`
Lucknow District Court: लखनऊ जिला न्यायालय में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां कई मामलों में नामजद अपराधी ऑडी कार में बैठकर पिस्टल के साथ कोर्ट के अंदर पहुंच गया. वकीलों ने जब उसे पिस्टल के साथ देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में चंद्रपाल नाम के शख्स को पुलिस ने काबू कर गिरफ्तार कर लिया.