Ghaziabad viral video: बीच सड़क दबंगों ने युवक की बेल्ट से उधेड़ दी खाल, बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
Ghaziabad viral video: गाजियाबाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के पास एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ अपराधी किस्म जैसे दिखने वाले दबंग लड़कों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली. दरअसल दबंग लड़कों ने युवक को मारपीट का खौफ दिखाकर, युवक से नशीली पदार्थ का कारोबार करवाना चाह रहे थे. जिसको लेकर जब युवक ने मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर डाली. दबंग लड़कों ने पुलिस की भी धमकी दी के उसे उल्टा फसा दिया जाएगा. युवक लगातार उसे न मारने कि गुहार लगाता रहा, फिर भी दबंग लड़कों ने उसको जमकर बेल्टों से पिटा.