नहाते लोगों के बीच मुंह फाड़ निकला मगरमच्छ- देखें वीडियो
May 27, 2023, 21:36 PM IST
करमोचनी नदी के निकट पर मगरमच्छ के आने से मचा हड़कंप, मगरमच्छ नदी किनारे आने से ग्रामीणों में दहशत का महौल. मगरमच्छ देखते ही सब जान बचाकर भागने लगे. ग्रामीणों ने वन विभाग के किया सूचित. ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो. वीडियो राजस्थान के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा.