लालच में नहीं आता तो मगरमच्छ का शिकार होने से बच जाता सूअर, देखें वीडियो
Crocodile Preyed on Boar Video: कहते हैं पेट की आग के आगे मरता ना तो क्या करता. कुछ ऐसा ही हुआ इस वीडियो में जंगली सूअर के साथ. खाने के लालच में आकर सूअर पानी में शिकार के लिए घात लगाए मगरमच्छ को नहीं देख पाया और उसका भोजन बन गया. लेकिन हकीकत में उसका शिकार मगरमच्छ ने नहीं बल्कि उस शख्स ने किया जो उसे पानी में खाना फेंक रहा था.