Crocodile In Sewer: नाले से निकला मगरमच्छ का बच्चा, इलाके में फैल गया मौत का खौफ! Watch Video
Sep 25, 2022, 17:09 PM IST
Crocodile In Sewer: जनपद कासगंज की एक कॉलोनी में एक नाली में मगरमच्छ का बच्चा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नाली में मगरमच्छ का बच्चा मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया. वन विभाग की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के बच्चे को काली नदी में छोड़ दिया. बता दें कि लगातार बढ़ते बाढ़ के पानी से रिहायशी इलाके में लगातार खूंखार जंगली जानवर घुस आ रहे हैं जिनसे इलाके के लोगों में खासा खौफ बन चुका है. देखिए वीडियो...