Farrukhabad Video: मक्का के खेत में पहुंचा मगरमच्छ, फिर गांववालों ने रस्सी से बांधकर देखिए क्या किया?
Farrukhabad Video: फर्रुखाबाद के मकरंद नगर बसहा के मजरा मड़ैयन में मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ मक्का के खेत में पहुंच गया था. जब गांववालों ने उसे देखा तो रस्सी से बांध दिया और उसे घसीटते नजर आए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें.