सर्दी से जम गया मगरमच्छ का जबड़ा, हथोड़े बजाकर बचाना पड़ा
Dec 23, 2022, 17:27 PM IST
Crocodile Viral Video: ठंडे प्रदेशों में रहने वाले जानवर सर्दी से खुद को बचाने के लिए अपने शरीर का तापमान बढ़ा लेते हैं, लेकिन उसका क्या जो बाहरी सर्दी है. इस वीडियो में देखिये कैसे पानी में बर्फ जम जाने से एक मगरमच्छ का जबड़ा ही जम गया. इसके बाद हथोड़े की चोट से उसके आसपास की बर्फ को तोड़कर मगरमच्छ को बचाया गया.