समय खराब हो तो कुत्ता भी शेर बन जाता है, मगरमच्छ से ले लिया बैर
Dec 28, 2022, 18:45 PM IST
Animal Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि जब किसी का समय खराब हो तो कुत्ता भी शेर बन जाता है. वर्ना कुतिया का क्या मजाल वह मगरमच्छ से बैर ले. लेकिन इस वीडियो में देखिये जब एक मगरमच्छ का मुंह बंधा होता है तो कुतिया बार-बार उस पर हमला कर उसे अपना खौफ दिखाती है. यह वीडियो जाहिर करता है कि मौके पर पड़ने कमजोर भी ताकतवर को छोड़ता नहीं है.