Viral Video : मगरमच्छों की फौज में घुसा इंसान, खूंखार जानवरों के बीच मचाई दहशत
Feb 13, 2023, 09:27 AM IST
Crocodile Viral Video : मगरमच्छों की फौज के बीच इंसान की जिंदादिली ने कमाल कर दिया. वीडियो में एक शख्स नाव पर सवार दिख रहा था, वो एक नाले में मगरमच्छों के बीच घुसता है. बिना जिंदगी की परवाह किए आगे बढ़ा है.मगरमच्छों में खलबली और वो निकल गया.