Aligarh: तालाब से निकलकर गलियों में घूमता दिखा मगरमच्छ. लोगों के उड़े होश
Jul 12, 2023, 19:32 PM IST
Crocodile in Aligarh: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती घनी आबादी में देर रात गलियों में मगरमच्छ घूमता देख आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है. गली में लगे सीसीटीवी में साफ़ देखा जा रहा है कि मगरमच्छ रात में कैसे गलियों में घूम रहा है. मगरमच्छ होने से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. Watch Video