Viral Video: शिकार नहीं मिला तो बच्चे के तरह बिफर गया मगरमच्छ, देखें मजेदार वीडियो
Crocodile Zebra Viral Video: अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी बच्चे को उसकी मनचाही चीज नहीं मिलती तो वह रूठ जाता है बिफर जाता है. हाथ-पांव जमीन पर पटकने लगता है. लेकिन इस वीडियो में देखिये जब एक मगरमच्छ जेबरा का शिकार करने में आखिरी वक्त में चूक गया तो उसके बाद मगरमच्छ की हरकत बच्चों से कम नहीं थी. देखें मजेदार वीडियो.