Sawan 2023: सावन के पहले दिन लोधेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़ा भक्तों का हुजूम, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद: Watch Video
Jul 04, 2023, 12:30 PM IST
First day of Sawan 2023: लोधेश्वर महादेव मंदिर न केवल बाराबंकी बल्कि देशभर प्रसिद्ध है. बाराबंकी के इस मंदिर का अलग ही धार्मिक महत्व है. माना जाता है कि यह लोधेश्वर शिवलिंग करीब 5 हजार साल पुराना है. बाराबंकी का यह प्रसिद्ध मंदिर घाघरा नदी के किनारे स्थित है. यह इतना लोकप्रिय और प्राचीन है कि इसे भारत के शीर्ष 52 शिविलिंगों में माना जाता है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दिनों में देश के कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं.